विदेश से आकर चोरी कर रहा था ये शातिर गिरोह

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो रोमानियां से आकर फरीदाबाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर चार महिलाओं और तीन युवकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया है पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया है

परवेज़ सागर

  • फरीदाबाद,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो रोमानियां से आकर फरीदाबाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर चार महिलाओं और तीन युवकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी रोमानियां से भारत घूमने आए थे. मगर वे यहां पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे. बीते रविवार को फरीदाबाद शहर की जवाहर कॉलोनी में इस विदेशी गैंग ने एक वारदात को अंजाम दिया. ये लोग पहले एक ज्वेलरी की दुकान में गए, मगर ये वहां अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हुए. इसके बाद इन्होंने एक लेडीज गारमेंट्स की दुकान को अपना निशाना बनाया.

Advertisement

वहां इस गैंग ने दुकानदार को अपने झांसे में लेकर 40 हजार रुपये और गहने चुरा लिए. इन विदेशी चोरों की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जब ये लोग वहां से बाहर निकले तो दुकानदार को शक हुआ और उसने अपनी अलमारी देखी तो वहां रखे रुपये गायब थे. इसके फौरन बाद दुकानदार ने सीसीटीवी की फुटेज चेक की सारा मामला खुल गया.

कैमरे की फुटेज में ये लोग अलमारी से पैसे निकालते साफ नजर आ रहे थे. कैमरे में उनके गाड़ी से आने और वापस जाने की पूरी फुटेज मौजूद थी. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि गाड़ी दिल्ली से किराए पर ली गई है. उसके बाद सीआईए डीएलएफ और थाना सारन पुलिस ने दिल्ली से इन सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

अब पकड़े जाने के बाद आरोपी खुद को बेकसूर बता रहे हैं. उनके मुताबिक़ वे सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आए हैं. लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं पुलिस ने उनकी पिटाई भी की.

आरोपियों के पकड़े जाने के खबर जब पलवल पुलिस को मिली तो उन्होंने फरीदाबाद पहुंचकर आरोपियों की पहचान की. पता चला कि इसी गैंग ने पलवल में एक दुकान से सामान खरीदने के बहाने लगभग 15 से 20 हजार रुपये और कुछ सामान चोरी किया था.

आरोप है कि इन्होंने जयपुर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से चारों महिलाओ को जेल भेज दिया गया है. इनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले दो बड़े पेंचकस भी बरामद किए गए हैं वहीं तीनों पुरुष आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement