यूपीः चालक की हत्या कर नकदी लूटी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बीती रात शराब के ठेकों से वसूली कर कैश लेकर लौट रहे एजेंट और अन्य स्टॉफ की वैन पर बदमाशों ने हमला कर दिया. वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर बदमाशों ने उनसे नकदी लूट ली. इस घटना के दौरान वैन चालक की गोली लगने से मौत हो गई.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बीती रात शराब के ठेकों से वसूली कर कैश लेकर लौट रहे एजेंट और अन्य स्टॉफ की वैन पर बदमाशों ने हमला कर दिया. वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर बदमाशों ने उनसे नकदी लूट ली. इस घटना के दौरान वैन चालक की गोली लगने से मौत हो गई.

हत्या और लूट की यह वारदात ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र की है. जहां हथियारबंद बदमाशों ने जीटी रोड पर वैन को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि वैन में चार लोग सवार थे. वे शराब के ठेकों से नकदी वसूल कर लौट रहे थे. उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने वैन को ओवरटेक किया और उनपर गोलियां चलाई. उन्होंने एजेंट से 9.40 लाख रूपए लूट लिए.

Advertisement

लूट की इस घटना में वैन के ड्राइवर राजू को गोली लगी. जिससे उसी मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.

सीओ-3 ग्रेटर नोएडा राकेश कुमार ने बताया मृतक के परिवार वाले थाने पहुंचे और तहरीर देते हुए वैन में मौजूद घायलों पर लूट की योजना बनाकर लूट करवाने का आरोप लगाया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. अभी तक लूटेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement