उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बाप ने अपनी 7 वर्षीय बेटी को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. उस मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपनी मां को याद करके रो रही थी, जो कि अपने नशेड़ी पति से तंग आकर कहीं चली गई थी.
मृतक बच्ची का नाम हेलिना था, जो महज सात साल की थी. उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई. आरोपी पिता ने हत्या के बाद बच्ची की लाश पर नमक का लेप लगाया. फिर बड़ी चालाकी से लाश को रज़ाई में लपेट कर जंगल में बने एक कमरे में छुपा दिया. उसका मकसद सबूत मिटाना भी था.
बीते सोमवार की शाम आरोपी विक्टर के एक पड़ोसी ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि विक्टर ने शायद अपनी छोटी बेटी को कहीं छुपा दिया है. वह दो दिन से कहीं दिख नहीं रही है. बीते दिनों विक्टर की पहली पत्नी शिवानी घर छोड़ कर चली गई थी.
उसने अपने तीनों बच्चों को दूसरी पत्नी माही डेनियल के पास छोड़ दिया था. पुलिस को ख़बर देने वाले ने बच्ची की हत्या की आशंका भी जताई.
सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस ने एक टीम तैयार की और दबिश देकर विक्टर और दूसरी पत्नी माही को गिरफ्तार कर लिया. विक्टर ने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपनी 7 वर्षीय बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हेलिना का शव सड़ी गली अवस्था में बरामद कर लिया.
परवेज़ सागर