फिरोजाबादः स्कूल के हॉस्टल में पंखे से लटकता मिला छात्र का शव

पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिरकार छात्र ने फांसी क्यों लगाई?

Advertisement
मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस

कुमार अभिषेक

  • फिरोजाबाद,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

  • 11वीं का छात्र था मृतक, पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश
  • सुसाइड नोट मिला लेकिन कारणों का पता नहीं चल पा रहा है

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 11वीं के एक छात्र द्वारा फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लिए जाने की घटना सामने आई है. वह हाथरस के सादाबाद का निवासी बताया जाता है. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement

उस विद्यालय में ऐसा क्या हुआ, जो 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलना पसंद किया. घटना फिरोजाबाद के मठ सेना थाना क्षेत्र के गांव वजीरपुर जेहलपुर है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ने वाले अरुण कुमार ने तड़के सुबह पंखे से लटक कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

जब एक छात्र टॉयलेट के लिए उठा तो उसने देखा कि अरुण कुमार पंखे से लटका हुआ है, आनन-फानन में उस छात्र ने स्कूल के शिक्षक और अन्य स्टाफ को जगाया. तब जाकर सबने मिलकर अरुण कुमार के शव को पंखे से उतार कर पलंग पर लिटा दिया. यह आवासीय विद्यालय है, जहां बाहर के बच्चे भी रहते हैं.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

छात्र अरुण ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं आज भगवतशरण यह वादा करता हूं. आज से मेरा अरुण कुमार कक्षा 11th का कोई मतलब नहीं है. हम दोनों में सबसे पहले मतलब बनाएगा या कोशिश करेगा तो उसे अपने प्राण त्यागने होंगे.

Advertisement

यह सब सुसाइड नोट में लिखा हुआ है. फिलहाल अभी मामला संदिग्ध है. पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिरकार छात्र ने फांसी क्यों लगाई?

पुलिस की मानें तो ऐसा लगता है कि हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्रों के बीच कोई ऐसी बात हुई है, जिसकी वजह से इसने अपनी जीवन लीला खत्म की है. वैसे इस पूरे मामले की तफ्तीश जारी है. आत्महत्या के कारणों का तफ्तीश पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement