सोमालियाः अमेरिकी ड्रोन के हमले में 150 से ज्यादा लड़ाकों की मौत

सोमालिया के शेबाब प्रशिक्षण कैंप में हुये एक अमेरिकी ड्रोन हमले में 150 से ज्यादा लड़ाके मारे गये. इस बात की जानकारी अमेरिकी सेना मुख्यालय ने दी.

Advertisement
इस हमले की पुष्टि पेंटागन ने की है इस हमले की पुष्टि पेंटागन ने की है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • वाशिंगटन,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

सोमालिया के शेबाब प्रशिक्षण कैंप में सप्ताह के अंत में हुये एक अमेरिकी ड्रोन हमले में 150 से ज्यादा लड़ाके मारे गये. इस बात की जानकारी अमेरिकी सेना मुख्यालय ने दी. पेंटागन ने बताया कि ये लड़ाके बड़े पैमाने पर हमला करने की योजना बना रहे थे.

पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि मोगादिशु से करीब 195 किमी दूर उत्तरी इलाके में स्थित रासो कैंप में यह हमला अमेरिकी समय के मुताबिक शनिवार को हुआ था.

Advertisement

डेविस ने बताया कि लड़ाके वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे और एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे. उन्हें पता चला कि वे लोग जल्दी ही कैंप छोड़ने वाले थे. उनके मुताबिक वे अमेरिका और सेना के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते थे.

कैप्टन जेफ डेविस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक अनुमान के मुताबिक इस हमले में 150 से ज्यादा आतंकी मारे गये हैं. कई लोगों के घायल होने की पुख्ता खबर भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement