यूपीः प्रतापगढ़ में जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

शाम के वक्त दिनेश दुबे अपनी कार से कहीं जाने के लिए निकले थे. तभी गांव के बाहर रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उनकी कार को रोक लिया. इससे पहले दिनेश कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर

  • प्रतापगढ़,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के वक्त वो अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे. तभी हमलावरों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन्हें गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात प्रतापगढ़ के अंतू थानाक्षेत्र की है. जहां रसूलपुर गुलरहा गांव में मंगलवार की देर शाम जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अवनीश मिश्र ने बताया कि जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे गुलरहा गांव के प्रधान भी थे.

Advertisement

मंगलवार देर शाम 37 वर्षीय दिनेश दुबे अपनी कार से कहीं जाने के लिए निकले थे. तभी गांव के बाहर रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उनकी कार को रोक लिया. इससे पहले दिनेश कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. दिनेश दुबे को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अवनीश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में ऐसा लग रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते प्रधान दिनेश दुबे की हत्या की गई है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement