नोएडा में एक CA ने 18वीं मंजिल से कूदकर दी जान, परिजन बोले- हादसा

नोएडा के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है (सांकेतिक चित्र) अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है (सांकेतिक चित्र)

aajtak.in / परवेज़ सागर

  • नोएडा,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

  • आराम करने के लिए कमरे गए थे सीए रितेश
  • आत्महत्या या हादसा, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक शख्स ने 18वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक एक सीए था, जो अपनी परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर 45 में रहता था. मृतक की पहचान रितेश पपड़ियां के रूप में हुई है. रितेश ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

नोएडा पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार में माता-पिता, पत्नी और 2 बच्चे हैं. जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे. सीए रितेश पपड़ियां एक फर्म में काम करते थे. घटना बुधवार की है. जब रितेश अपने कमरे में आराम करने के लिए गए थे. तभी अचानक वो 18वीं मंजिल से नीचे जा गिरे.

ये जरूर पढ़ेंः पूछताछ से त्रस्त TDP नेता के बेटे ने पुलिस स्टेशन की इमारत से लगाई छलांग

मृतक के परिजनों ने IANS को जानकारी देते हुए बताया कि रितेश की तबीयत ठीक नहीं थी. जिसके कारण वो अपने कमरे में आराम करने चले गए थे. इसी के बाद यह खौफनाक घटना हो गई. घटना के तुरंत बाद रितेश को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि उनके परिवार वालों का कहना है कि यह महज एक दुर्घटना है.

Advertisement

उधर, नोएडा के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच यह घटना हुई है. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी है. पीएम रिपोर्ट जांच में अहम रोल निभाएगी.

डीसीपी शर्मा ने आगे बताया कि मृतक के परिवार वालों का कहना है कि यह एक दुर्घटना है. उनकी थोड़ी तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से वह सुबह भी बेहोश हो गए थे, जिसके बाद वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे. परिवार की तरफ से अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement