मुजफ्फरनगर जेल से कैदी फरार, शामली में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिला जेल में दिलशाद नामक एक कैदी बंद था, जो जेल से फरार हो गया था. रविवार की शाम शामली पुलिस को उसके थाना भवन इलाके में होने की सूचना मिली.

Advertisement
पुलिस ने कैदी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया (सांकेतिक चित्र) पुलिस ने कैदी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर

  • शामली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया. जिसे शामली जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान कैदी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जिला जेल में दिलशाद नामक एक कैदी बंद था, जो जेल से फरार हो गया था. रविवार की शाम शामली पुलिस को उसके थाना भवन इलाके में होने की सूचना मिली.

Advertisement

पुलिस ने थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव हसनपुर लुहारी में घेराबंदी कर दी. इसके बाद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में कैदी दिलशाद और एक पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कैदी के फरार हो जाने के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में मुजफ्फरनगर जिला जेल के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement