दादरीः जागरण में गए युवक की हत्या, जंगल में मिली लाश

गौतमबुद्धनगर के दादरी में रहने वाले एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. युवक का नाम अंशुल था. वो जागरण में जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन अगली सुबह वो घर नहीं लौटा बल्कि उसकी लाश उसके घर पहुंची.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नोएडा,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

गौतमबुद्धनगर के दादरी में रहने वाले एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. युवक का नाम अंशुल था. वो जागरण में जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन अगली सुबह वो घर नहीं लौटा बल्कि उसकी लाश उसके घर पहुंची.

दादरी में मौजूद अंशुल के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किसने और क्यों अंशुल की हत्या की है. अंशुल के घरवालों ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8 बजे अशुंल ने कहा कि वो घर के नजदीक आयोजित जागरण में जा रहा है और दो घंटे बाद रात दस बजे तक वापस आ जाएगा.

Advertisement

लेकिन अंशुल जब रात के बारह बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो उसके घरवाले जागरण में पहुंचे. अंशुल को खोजने लगे लेकिन वहां जाकर पता लगा कि अंशुल को जागरण में किसी ने नहीं देखा. इसके बाद पूरी रात अंशुल के घरवाले और उसके दोस्त उसे ढूंढते रहे. पुलिस को भी अंशुल के गायब होने की खबर दे दी गई.

लेकिन पुलिस भी अंशुल को ढूंढ नहीं पाई. अगली सुबह अंशुल के घरवालों को पता लगा कि पास के जंगल में किसी युवक की लाश पड़ी है, घरवालों ने जाकर देखा तो वो लाश अंशुल की ही थी. पुलिस का कहना है कि देखकर लग रहा है कि अंशुल की हत्या गला दबाकर की गई है. लेकिन वारदात को किस मकसद से किसने अंजाम दिया ये साफ नहीं है.

अंशुल के पास कोई कीमती सामान भी नहीं था. इसलिए पुलिस को इस बात की आशंका कम लग रही है कि हत्या लूटपाट के लिए की गई हो. अब पुलिस अंशुल के तमाम दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement