4 दिन बाद भी भदोही विस्फोट का मुख्य आरोपी फरार, तलाश जारी

धमाके में 9 बुनकर और भदोही के 3 लोग मारे गए थे. जिसमें मुख्य आरोपी कलियर मंसूर के 2 बेटे भी शामिल हैं. ये धमाका कैसे और क्यों हुआ, इस बात का खुलासा मंसूर की गिरफ्तारी से ही हो सकता है.

Advertisement
इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो) इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • भदोही,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में तीन दिन पहले यानी 23 फरवरी को हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी कलियर मंसूरी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कहां गायब हो गया है? इस मामले को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

बीती 23 फरवरी को भदोही जिला एक धमाके से गूंज उठा था. दरअसल, वाराणसी-भदोही मुख्य मार्ग पर चौरी के रोटहां में एक बेहद शक्तिशाली विस्फोट हुआ था, जिसमें कुल 12 लोगों की मौत हुई थी. जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. जिनका इलाज बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है.

घटना में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी 9 बुनकर और भदोही के 3 लोग मारे गए थे. जिसमें मुख्य आरोपी कलियर मंसूर के 2 बेटे भी शामिल हैं. हालांकि अभी तक पुलिस मंसूर तक नहीं पहुंच पाई है. धमाका कैसे और क्यों हुआ, इस बात का खुलासा उसकी गिरफ्तारी से ही हो सकता है.

लेकिन पुलिस अभी तक उसे क्यों गिरफ्तार नहीं कर पाई है, यह अपने आप में बड़ा सवाल है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. लेकिन पुलिस अफसर इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement