पाकिस्तान निकल रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों को UP ATS ने पकड़ा

यूपी एटीएस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आई केरला एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान ट्रेन में सवार 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
एटीएस ने केरला एक्सप्रेस ट्रेन से ये गिरफ्तारी की है एटीएस ने केरला एक्सप्रेस ट्रेन से ये गिरफ्तारी की है

परवेज़ सागर / अरविंद ओझा

  • आगरा,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बाग्लादेशियों के पास से पाकिस्तानी सिम कार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान जाने की फिराक में थे.

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने लखनऊ में जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी केरला एक्सप्रेस ट्रेन में एटीएस की टीम ने छापेमारी की. जब एटीएस की टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पाकितानी मोबाइल सिमकार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए.

Advertisement

पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे सभी बाग्लादेशी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने का प्लान बनाकर आए थे. उनके कब्जे से एटीएस ने इलेक्ट्रिक तार काटने वाला कटर भी बरामद किया है.

पूछताछ में पकड़े गए बांग्लादेशियों ने बताया कि वे सभी कई वर्षों से तमिलनाडु के त्रिपुर में रह रहे थे. वे त्रिपुर की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे. लेकिन भारतीय एजेंसियों का दबाव बढ़ने पर वे भारत से भागने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement