उन्नाव गैंगरेप: दिनभर पूछताछ के बाद रात में CBI ने किया विधायक को गिरफ़्तार

पूरे दिन पूछताछ करने के बाद उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार तड़के बीजेपी विधायक को उसके लखनऊ स्थित से हिरासत में लिया था.

Advertisement
सीबीआई ने लखनऊ में आरोपी विधायक सेंगर से पूरे दिन पूछताछ की सीबीआई ने लखनऊ में आरोपी विधायक सेंगर से पूरे दिन पूछताछ की

परवेज़ सागर / मुनीष पांडे

  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

पूरे दिन पूछताछ करने के बाद उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार तड़के बीजेपी विधायक को उसके लखनऊ स्थित से हिरासत में लिया था.

इसके बाद से ही लखनऊ सीबीआई के दफ्तर में बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर से पूछताछ की जा रही है. सीबीआई शनिवार को कुलदीप सेंगर को कोर्ट में पेश कर सकती है. सीबीआई की तरफ से इस मामले में अभी तक तीन केस दर्ज किए गए हैं. कुलदीप सेंगर पर नाबालिग से रेप, पीड़िता के पिता की हत्या का केस और तीसरा केस विधायक सेंगर के परिवार की तरफ से जो भी शिकायत दी गई है.

Advertisement

सीबीआई की टीम ने इस मामले को अपने हाथ में लेते ही एक्शन करना शुरू कर दिया है. सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंची. सीबीआई की टीम उन्नाव के एक होटल में परिवार से मुलाकात कर रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई के करीब 7 अफसर परिवार से मिलने पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें, केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश मंजूर करते हुए गुरुवार की शाम इस केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने का आदेश जारी किया था. इससे पहले हाई कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement