हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में एक युवक ने खुद को गोली मार ली है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक युवक मर्सिडीज कार चला रहा था और उसी में उसने पिस्टल से खुद को गोली मारी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम फैजान अहमद है. फैजान की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि किन वजहों के चलते युवक ने आत्महत्या की कोशिश की.
पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी ने युवक को मारने की कोशिश तो नहीं की. घटनास्थल से मर्सडीज कार बरामद हुई है.
घायल युवक का इलाज चल रहा है. इस मामले में तेजी दिखाते हुए कढालु के डीसीपी वेंकटेश्वर राव घटना स्थल पर पहुंचे हैं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
आशीष पांडेय