हैदराबाद: मर्सिडीज में बैठ युवक ने खुद को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

घायल युवक का इलाज चल रहा है. इस मामले में तेजी दिखाते हुए कढालु के डीसीपी वेंकटेश्वर राव घटना स्थल पर पहुंचे हैं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Advertisement
मर्सडीज में खून से लथपथ मिला युवक (तस्वीर- आशीष पांडेय) मर्सडीज में खून से लथपथ मिला युवक (तस्वीर- आशीष पांडेय)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में एक युवक ने खुद को गोली मार ली है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक युवक मर्सिडीज कार चला रहा था और उसी में उसने पिस्टल से खुद को गोली मारी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम फैजान अहमद है. फैजान की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि किन वजहों के चलते युवक ने आत्महत्या की कोशिश की.

Advertisement

पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी ने युवक को मारने की कोशिश तो नहीं की. घटनास्थल से मर्सडीज कार बरामद हुई है.

घायल युवक का इलाज चल रहा है. इस मामले में तेजी दिखाते हुए कढालु के डीसीपी वेंकटेश्वर राव घटना स्थल पर पहुंचे हैं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement