यूपीः खेत में सो रहे दो भाइयों पर हमला, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बीती रात दो सगे भाइयों पर अज्ञात बदमाशों ने बरछी से हमला कर दिया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला उस वक्त किया गया जब दोनों भाई अपने खेत में सो रहे थे.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बांदा,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बीती रात दो सगे भाइयों पर अज्ञात बदमाशों ने बरछी से हमला कर दिया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला उस वक्त किया गया जब दोनों भाई अपने खेत में सो रहे थे.

हत्या की यह वारदात बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि बीती रात दो भाई छत्रपाल यादव और अजयपाल यादव खेत की सिंचाई करने के बाद अपने खेत की मेड़ पर सो रहे थे. तभी देर रात अज्ञात बदमाशों ने उन पर बरछी से हमला कर दिया.

Advertisement

इस हमले में छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई और अजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छत्रपाल के शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement