यूपीः व्यापारी नेता के हत्या आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दस दिन पूर्व व्यापारी नेता सुनील तायल की हत्या के मामले में पुलिस ने कुख्यात रांझा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के बाद इस वारदात का खुलासा करने का दावा किया है.

Advertisement
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बुलंदशहर,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दस दिन पूर्व व्यापारी नेता सुनील तायल की हत्या के मामले में पुलिस ने कुख्यात रांझा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के बाद इस वारदात का खुलासा करने का दावा किया है.

नगर पुलिस अधीक्षक मान सिंह चौहान ने बताया कि व्यापारी नेता की हत्या के मामले में पुलिस लगातार दबिश देकर आरोपियों को तलाश रही थी. इस काम के लिए पुलिस ने कई टीम बनाई थी. जिसके चलते पुलिस को खबर मिली कि इस हत्याकांड में शामिल दो कुख्यात बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं.

Advertisement

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात रांझा गैंग के शातिर बदमाश संजीव जोशी और अनस को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, कारतूस, एक चाकू, 50 हजार की नकदी और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली.

गौरतलब है कि गत 16 दिसंबर की शाम करीब सात बजे बुलंदशहर में ही व्यापारी नेता सुनील तायल की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर व्यापारी वर्ग में खासा रोष फैल गया था. व्यापारी संगठनों ने पुलिस से मामले के जल्द खुलासे की मांग की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement