तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अब हत्यारों की तलाश में छापे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
हत्या की यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है हत्या की यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • 24 परगना,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तृणमूल नेता गुरुवार की सुबह बागुईहटी इलाके में मृत पाया गया.

बिधाननगर आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के कृषि मंत्री पूर्णेंदु बसु के करीबी संजय राय उर्फ बूरो सुबह के वक्त किसी काम से कहीं जा रहे थे. तभी उत्तरी 24 परगना जिले में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.

Advertisement

गोली लगने की वजह से संजय राय की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर हत्या के फौरन बाद मौके से फरार हो गए. कुछ राहगीरों ने वहां लाश पड़े हुए देखी तो इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संजय राय की शिनाख्त की. संजय सत्ताधारी दल के स्थानीय नेता भी थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर हुई. जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावरों ने संजय राय को नजदीक से गोली मार दी. हालांकि लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहे.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक संजय राय को जब करीबी अस्पताल ले जाया गया, तो वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत मौके पर ही हो गई थी.

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब हमलावरों की तलाश की जा रही है. संजय राय के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement