कश्मीरः पांच उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने कश्मीर में पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने वाला एक युवक और एक ‘भगोड़ा’ पुलिस वाला भी शामिल है.

Advertisement
पुलिस ने उग्रवादियों के पास हथियार भी बरामद किए हैं पुलिस ने उग्रवादियों के पास हथियार भी बरामद किए हैं

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बारामूला,
  • 23 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में संदिग्धों के खिलाफ चलाए जा रहे एक अभियान के तहत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने वाला एक युवक और एक ‘भगोड़ा’ पुलिस वाला भी शामिल है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए उग्रवादियों का संबंध लश्कर और हरकत उल मुजाहिदीन से है. इनमें से दो उग्रवादियों को बारामूला जिले के शोपियां इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के संगरामा इलाके के एक बाग में अभियान के दौरान इश्फाक अहमद सोफी उर्फ उमर और एजाज अहमद गोजरी उर्फ छोटा करीमुल्ला को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक पिस्तौल और एक हथगोला भी बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक इश्फाक ही पकड़े गए अन्य चार लोगों को ट्रेनिंग दे रहा था.

अधिकारी के मुताबिक एक पुलिसकर्मी आकिब बशीर और दो अन्य लोग 15 जनवरी को लश्कर में शामिल हो गए थे, जिन्हें बीती रात मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए शोपियां के कुपवाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक एके राइफल, एक मैगजीन और 30 गोलियां बरामद की गई हैं.

इससे एक दिन पहले लश्कर ए तैयबा में शामिल होने वाले अन्य युवक गाजी फयाज अहमद डार को शोपियां जिले में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. वह एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था. डार के कब्जे से एक एके राइफल और एक मैगजीन के साथ ही 90 गोलियां बरामद की गईं थीं.

Advertisement

बशीर और डार उन चार युवकों में शामिल हैं, जो 15 जनवरी को एक पुलिसकर्मी सहित लश्कर में शामिल हो गए थे. इससे पहले पुलिसकर्मी ने फोर्स को छोड़ दिया था और चार एके राइफलों और कुछ गोलियों के साथ फरार हो गया था.

पुलिस के मुताबिक बिजबेहरा के सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी की निजी सुरक्षा में तैनात शकूर अहमद परे और अन्य युवक अभी भी फरार हैं. उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement