चोरी की कई वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था बेंगलुरु, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ दिल्ली का लुटेरा

इस गैंग का मुखिया शाहदरा पुलिस से बचने के लिए बैंगलोर भागने के चक्कर में था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से महज दो घंटे बाद ही उसकी बेंगलुरु की फ्लाइट थी और अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो वो हाथ से निकल जाता.

Advertisement
दिल्ली का लुटेरा गिरफ्तार दिल्ली का लुटेरा गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • दिल्ली में लूट गैंग का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार
  • बेंगलुरु भागने के चक्कर में था गैंग का मुखिया

दिल्ली के शाहदरा इलाके में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लूट की दर्जनों वारदात में शामिल था. दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के सरगना को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह दिल्ली से बेंगलुरु भागने की फिराक में था.

इस गैंग का मुखिया शाहदरा पुलिस से बचने के लिए बेंगलुरु भागने के चक्कर में था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से महज दो घंटे बाद ही उसकी बेंगलुरु की फ्लाइट थी और अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो वो हाथ से निकल जाता.

Advertisement

दरअसल दिल्ली के शाहदरा जिले में लगातार चोरी और लूट की वारदातें हो रही थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीमों ने इस इलाके में एक्टिव फोन नंबर को खंगालना शुरू किया. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने करीब 200 लोगों से पूछताछ की और 300 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. 

पुलिस पूछताछ के बाद जांच करती हुई सीमापुरी इलाके में रहने वाले सुभान खान नाम के शख्स तक पहुंच गई. पुलिस ने जब इससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस गैंग के एक और सदस्य तक पहुंच गई.

इन लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस गैंग के एक सदस्य ने बताया कि घरों में काम करने वाली मेड इस गैंग के लोगों के लिए मुखबिरी किया करती थी. घरों में काम करने वाले कुछ महिलाएं ही इन्हें यह जानकारी देती थी कि घर में कोई है या नहीं या फिर मालिक कहां गए हैं. इस सूचना के आधार पर इस गैंग के लोग उस घर में चोरी को अंजाम दिया करते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement