दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में गुरुवार को पकड़ी गई तीन कैश वैन पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद छोड़ दी. पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार वैन पकड़ी थीं, जिनसे करोड़ों रुपये की नई करेंसी बरामद की थी. वैन में सवार सुरक्षाकर्मी पुलिस को नकदी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए थे.
इंद्रापुराम पुलिस ने जांच के बाद पकड़ी गई तीन वैन शुक्रवार को छोड़ दीं, जबकि एक कैश वैन अभी भी थाने में खड़ी है. गाजियाबाद के इंद्रापुरम थाना प्रभारी ने गुरुवार की सुबह वाहनों की चैकिंग के दौरान ये कैश वैन कब्ले में ली थी. जिनमें तीन करोड़ रुपये की नई करेंसी थी.
यूपी पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश भर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. सबसे पहले पुलिस ने दिल्ली गेट के पास से एक वैन को पकड़ा था और उसमें से तीन करोड़ बरामद हुए थे.
अभी तक इस मामले में आयकर विभाग जांच कर रहा है. जानकारी के मुताबिक वैन में मौजूद लोग अभी तक जांच एजेंसियों को संतोषजनक दस्तावेज नहीं दे पाए हैं. गुरुवार शाम तक पुलिस ने वैशाली और इंद्रापुरम इलाके से तीन और कैश वैन को पकड़ी थीं.
लेकिन इन तीन कैश वैन में वो सभी दस्तावेज मौजूद थे जो जरूरी होते हैं, लिहाजा पड़ताल के बाद इनकम टैक्स की टीम ने तीन कैश वैन को जाने दिया. पुलिस का कहना है कि आने वाले वक्त में और सख्ती बरती जाएगी, ताकि चुनावों में काले धन का प्रयोग ना हो सके.
परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा