राजस्थानः रेलवे लाइन पर मिले प्रेमी युगल के शव

राजस्थान के सीकर जिले में एक रेलवे लाइन पर प्रेमी युगल के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • सीकर,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

राजस्थान के सीकर जिले में एक रेलवे लाइन पर प्रेमी युगल के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह घटना सीकर के पाटन थाना क्षेत्र की है. जहां जिलो-डाबला इलाके में स्थानीय लोगों ने पुलिस लाइन पर एक युवक और एक युवती का शव पड़े हुए देखा. इसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को इस बारे में सूचना दी.

Advertisement

डाबला पुलिस चौकी के प्रभारी मदनलाल ने बताया कि रेलवे लाइन से दो शव मिले थे. जिनकी पहचान बिहारीपुर निवासी 25 वर्षीय मामचंद सैन और 20 वर्षीय संजू राजपूत के रूप में की गई है.

पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद दोनों के शव अन्तिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिये गए.

पाटन थाना पुलिस ने स्टेशन मास्टर की शिकायत के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है. अब पुलिस गहनता से मामले की तफ्तीश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement