कई जिहादी लड़ाइयां लड़ चुका है मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अब्दुल अजीज

प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए आतंकवादी अब्दुल अजीज उर्फ गिद्दा ने कई जिहादी लड़ाइयां लड़ी हैं. इस बात खुलासा उसने पूछताछ के दौरान किया है.

Advertisement
यूपी एटीएस ने कई घंटे तक आतंकी अजीज से पूछताछ की यूपी एटीएस ने कई घंटे तक आतंकी अजीज से पूछताछ की

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

सऊदी अरब से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया अब्दुल अजीज उर्फ गिद्दा कई जिहादी लड़ाइयां लड़ चुका है. इस बात खुलासा उसने पूछताछ के दौरान किया है. इसके बाद अजीज को हैदराबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.

लश्कर ने बनाया जिहादी
अब्दुल अजीज ने लखनऊ में पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि वह पहले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सम्पर्क में आया था. संगठन से जुड़ने के बाद उसे जिहादी बनने की प्रेरणा मिली. और तभी से वह इस रास्ते पर चल पड़ा.

Advertisement

जंग में हुआ था शामिल
आतंकी अजीज ने खुलासा करते हुए बताया कि वह जिहाद के तहत लड़ाई लड़ने के लिए चेचेन्या और बोस्निया भी गया था. उसने इस तरह की कई लड़ाइयों में हिस्सा लिया. उसने बताया कि वह इराक में चल रही लड़ाई में भी शामिल होना चाहता था. मगर ऐसा नहीं हो सका.

फर्जी पासपोर्ट मामले में हुआ था गिरफ्तार
हैदराबाद पुलिस ने अजीज के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनवाने का मामला दर्ज किया था. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. तब अजीज कुछ और आतंकियों के पासपोर्ट बनवाना चाहता था. अजीज ने अधिकारियों को बताया कि वह मूल रूप से हैदराबाद का ही रहने वाला है. उसके पिता मेहताब अली वहां पुलिस में सिपाही थे.

मोस्ट वांडेट आतंकी है अब्दुल अजीज
बताते चलें कि लखनऊ से गिरफ्तार हुए अब्दुल अजीज का नाम उस आतंकवादी सूची में शामिल है, जिसे केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान को भेजा था. केन्द्र सरकार ने इन आतंकवादियों को भारत को सौंपने की मांग की थी. लेकिन इसी बीच यूपी और तेलंगाना पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई.

Advertisement

भारत के खिलाफ सक्रिय है लश्कर-ए-तैयबा
अजीज ने आतंक की राह पर चलने के लिए लश्कर का सहारा लिया था. पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत में सक्रिय सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है. इसके आतंकी समय-समय पर भारत में कहर बरपाते रहे हैं. इसका सरगना हाफिज मोहम्मद सईद है, जो पाकिस्तान के लाहौर में बैठकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement