खुलासाः प्रेमी की बेवफाई से तंग होकर अभिनेत्री ने की थी खुदकुशी

Telugu actress S. Naga Jhansi Suicide पिछले महीने तेजा अभिनेत्री नागा झांसी के घर गया था. तेजा ने उसके परिजनों को बताया कि वह उससे तभी शादी करेगा, जब वह एक्टिंग छोड़ देगी. झांसी ने उसकी यह शर्त मान ली थी.

Advertisement
पुलिस ने नागा के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है (फाइल फोटो) पुलिस ने नागा के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • ,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

हैदराबाद पुलिस ने तेलुगू अभिनेत्री एस. नागा झांसी की मौत की वजह का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री ने अपने प्रेमी के उत्पीड़न और धोखे से तंग आकर आत्महत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में नागा के प्रेमी सूर्या तेजा को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया.

Advertisement

बता दें कि टीवी सीरियल 'पवित्र बंधन' में काम कर चुकीं अभिनेत्री नागा झांसी ने 5 फरवरी को हैदराबाद की श्रीनगर कालोनी में मौजूद अपने फ्लैट में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि नागा झांसी के परिवार वालों ने उसकी मौत के लिए सूर्या तेजा को जिम्मेदार बताते हुए मामला दर्ज कराया था. उसी शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

विजयवाड़ा में मोबाइल की एक दुकान चलाने वाला तेजा नागा झांसी के संपर्क में पिछले साल अप्रैल में आया था. जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. झांसी ने जुलाई में अपने परिजनों को बताया कि वह तेजा से शादी करना चाहती है. बताया जाता है कि नागा झांसी करीब एक सप्ताह के लिए तेजा के घर पर भी रुकी थी.

Advertisement

नवंबर में तेजा के जन्मदिन पर झांसी ने उसे एक मोटरसाइकिल उपहार में दी थी. पिछले महीने तेजा झांसी के घर गया और उनके परिजनों को बताया कि वह उससे तभी शादी करेगा जब वह एक्टिंग छोड़ देगी. झांसी ने उसकी यह शर्त मान ली और तबसे एक ब्यूटी पार्लर चलाने लगीं.

लेकिन तेजा उस पर शक करता रहा. उस पर उनके दोस्तों से बात करने का आरोप लगाता रहा. पिछले कुछ दिनों से तेजा ने उसे नजरंदाज करना शुरू कर दिया था. उसकी कॉल तक उठानी बंद कर दी थी.

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आत्महत्या से पहले नागा झांसी अपने फ्लैट में पांच दिन तक अकेली रही थी और तनाव में थी. झांसी यह जानकर हैरान थी कि तेजा शादी के लिए किसी और लड़की को तलाश रहा था. हालांकि पकड़े जाने के बाद आरोपी सूर्या झांसी को धोखा देने के आरोप नकार रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement