'जिला गाजियाबाद': छात्रों ने क्लास में ही अपने साथी को मार दी गोली

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक नामी स्कूल के छात्रों ने अपने सहपाठी को कक्षा में ही गोली मार दी. इस घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. इस वारदात को लंच टाइम में अंजाम दिया गया. पहले आरोपियों ने अपने सहपाठी की पिटाई की और बाद में उसे तमंचे से गोली मार दी.

Advertisement
पुलिस ने एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक नामी स्कूल के छात्रों ने अपने सहपाठी को कक्षा में ही गोली मार दी. इस घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. इस वारदात को लंच टाइम में अंजाम दिया गया. पहले आरोपियों ने अपने सहपाठी की पिटाई की और बाद में उसे तमंचे से गोली मार दी.

मामला गाजियाबद के देहरादून पब्लिक स्कूल का है. बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे स्कूल में लंच टाइम चल रहा था. ग्यारहवीं के क्लास रूम में भी छात्र लंच कर रहे थे. मगर उस वक्त वहां कम ही छात्र मौजूद थे. कुछ छात्र साथ बैठकर खाना खा रहे थे.

Advertisement

तभी उनकी क्लास में चार छात्र दाखिल हुए. उनमें से एक ने हाथ में तमंचा ले रखा था और बाकि तीन के हाथ में बेल्ट और डंडा था. इन चारों ने छात्रों ने क्लास में घुसते ही एक छात्र पर धावा बोल दिया. पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी.

गनीमत रही कि गोली छात्र की कमर में लगी और छात्र की जान बच गई. आरोपी छात्र जब तक दोबारा गोली चलाते तब तक टीचर वहां आ गए और कई छात्र वहां जुट गए. जिसकी वजह से आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन सबने मिल कर एक छात्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

घायल छात्र को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां छात्र के शरीर से गोली निकाल दी गई. अब छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस अब जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस हमले की वजह क्या थी? और छात्र स्कूल में तमंचा लेकर कैसे दाखिल हुए? घरवालों का कहना है कि दो दिन पहले किसी बात पर छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी लेकिन उसका अंजाम इतना खतरनाक होगा ये किसी ने नहीं सोचा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement