दुबई से अमृतसर पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब दुबई से आई एक फ़ोन कॉल से पता चला कि फ्लाइट में एक संदिग्ध बैग पड़ा हुआ है. यह खबर मिलते ही संबंधित विभाग हरकत में आ गए. और पुलिस ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया.
दरअसल, स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर एसजी 056 जैसे ही दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची तभी सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दस्ते ने फ्लाइट को घेर लिया.
फ्लाइट अमृतसर पहुंचने से पहले ही दुबई से फ़ोन कॉल आई थी कि फ्लाइट में एक संदिग्ध बैग है. विमान के यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने विमान की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
इस बीच यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया गया. पुलिस ने विमान से बैग बाहर निकाला और उसकी गहनता से जांच की गई लेकिन बैग में कुछ कपड़ों के इलावा कुछ नहीं था. डीसीपी अमृतसर जे.एल. छज्जन की मानें तो पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यात्रियों का कहना है कि बैग की वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई. उन्हें नजरबन्द रखा गया. बाहर भी नहीं जाने दिया गया था. जांच पूरी हो जाने पर यात्रियों को बाहर भेजा गया.
परवेज़ सागर