छेड़खानी के आरोप में सपा विधायक का भतीजा गिरफ्तार

यूपी के भदोही में एक युवती से छेड़छाड़ और सरेआम उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि विधायक ने खुद पुलिस को घर बुलाकर अपने भतीजे को पुलिस के हवाले किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
सरेआम कपड़े फाड़ने के आरोप सरेआम कपड़े फाड़ने के आरोप

मुकेश कुमार / BHASHA

  • भदोही,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

यूपी के भदोही में एक युवती से छेड़छाड़ और सरेआम उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि विधायक ने खुद पुलिस को घर बुलाकर अपने भतीजे को पुलिस के हवाले किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले आनंद नगर निवासी एक लड़की शाम को अपने घर लौट रही थी. रास्ते में सपा विधायक जाहिद बेग के भतीजे शादाब और उसके एक अज्ञात युवक ने लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे. इसका विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और सरेआम उसके कपड़े फाड़ डाले.

विधायक ने कराया भतीजे को गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ उसी रात मुकदमा दर्ज किया गया था. सूत्रों ने बताया कि विधायक ने सोमवार की रात पुलिस को घर बुलाकर आरोपी शादाब को गिरफ्तार करवा है. जाहिद बेग का कहना है कि शादाब उनका भतीजा जरूर है. लेकिन वह उनके पास नहीं रहता और ना ही उससे उनका कोई लेना-देना है.

पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार
साइकिल से विधानभवन पहुंचने के कारण चर्चा में आये जाहिद बेग ने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में बदनाम करने के लिए उन्हें जबरन घसीटा जा रहा है. पुलिस कानून के मुताबिक काम करेगी. वहीं, पीड़िता ने कहा कि उसे इस मामले में न्याय चाहिए. ऐसा किसी के साथ न हो और लड़कियां सुरक्षित नौकरी कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement