उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप उर्फ बबलू सिंह की मौत हो गई है. शिवप्रताप की मौत वाराणसी में इलाज के दौरान हुई. दरअसल, सोमवार को सोनभद्र के रेनुकूट में मॉल के बाहर अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारी थी.
मामले में गोली लगने के बाद शिवप्रताप को घायल हालात में सोनभद्र के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. हालांकि वाराणसी में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक शिवप्रताप सिंह पर नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की थी. पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानप्रकाश राय के मुताबिक शिवप्रताप मॉल में स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे. इस बीच सोमवार की रात करीब 10 बजे तीन मोटरसाइकिल सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने शिवप्रताप को गोली मार दी.
जिसके बाद गंभीर हालात में शिवप्रताप को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि बाद में सोनभद्र से वाराणसी रेफर किए जाने के बाद रात करीब 2 बजे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश मानी जा रही है.
वहीं मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही पुलिस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.
कुमार अभिषेक / अरविंद ओझा