सोनभद्र: नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप की मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप उर्फ बबलू सिंह की मौत हो गई है. शिवप्रताप की मौत वाराणसी में इलाज के दौरान हुई.

Advertisement
शिवप्रताप (फोटो-कुमार अभिषेक/अरविंद ओझा) शिवप्रताप (फोटो-कुमार अभिषेक/अरविंद ओझा)

कुमार अभिषेक / अरविंद ओझा

  • सोनभद्र,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

  • सोनभद्र नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप की मौत
  • बदमाशों ने मॉल के बाहर शिवप्रताप को मारी थी गोली

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप उर्फ बबलू सिंह की मौत हो गई है. शिवप्रताप की मौत वाराणसी में इलाज के दौरान हुई. दरअसल, सोमवार को सोनभद्र के रेनुकूट में मॉल के बाहर अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारी थी.

मामले में गोली लगने के बाद शिवप्रताप को घायल हालात में सोनभद्र के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. हालांकि वाराणसी में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शिवप्रताप सिंह पर नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की थी. पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानप्रकाश राय के मुताबिक शिवप्रताप मॉल में स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे. इस बीच सोमवार की रात करीब 10 बजे तीन मोटरसाइकिल सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने शिवप्रताप को गोली मार दी.

जिसके बाद गंभीर हालात में शिवप्रताप को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि बाद में सोनभद्र से वाराणसी रेफर किए जाने के बाद रात करीब 2 बजे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश मानी जा रही है.

वहीं मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही पुलिस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement