सोनभद्र हत्याकांड: जांच करने उम्भा पहुंची कमेटी, CM योगी ने किया था गठन

सोनभद्र मामले ने काफी राजनीतिक तूल पकड़ा था, जिसके बाद राज्य सरकार एक्शन में आई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र पहुंच पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और मामले में जांच का आश्वासन दिया था.

Advertisement
सोनभद्र मामले पर मचा था बवाल (फोटो: PTI) सोनभद्र मामले पर मचा था बवाल (फोटो: PTI)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर 10 लोगों की हत्या के मामले में सरकार एक्टिव हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बनी एक जांच कमेटी बुधवार को सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंची. इस कमेटी की अगुवाई अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार कर रहे हैं.

सोनभद्र मामले ने काफी राजनीतिक तूल पकड़ा था, जिसके बाद राज्य सरकार एक्शन में आई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र पहुंच पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और मामले में जांच का आश्वासन दिया था. इसी के बाद अपर मुख्य सचिव की अगुवाई में एक जांच कमेटी बनाई गई.

Advertisement

इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव (राजस्व) रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव (श्रम) सुरेश चंद्र, मंडलायुक्त मिर्ज़ापुर आनंद कुमार शामिल हैं. जो बुधवार सुबह सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे. ये टीम इस पूरे विवाद के बारे में छानबीन करेगी.

गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक 34 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिसमें 16 नामजद हैं. ये घटना एक जमीन विवाद के कारण जून के आखिरी हफ्ते में घटी थी, जिसमें दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी. गांव वालों की मुताबिक, प्रधान यज्ञदत्त ने 100 बीघा जमीन कब्जानी चाही तो ग्रामीणों ने उनका विरोध किया.

जिसके बाद प्रधान के समर्थकों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की और 10 लोगों की मौत हो गई. और कई लोग घायल हुए थे. सोनभद्र घटना के बाद योगी सरकार पर विपक्ष ने काफी सवाल खड़े किए थे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी सोनभद्र में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गई थीं, हालांकि उन्हें बीच में रोक लिया गया था.

Advertisement

जिसके खिलाफ उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था बाद में पुलिस ने उन्हें चुनार किले में रखा. जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की थी. प्रियंका गांधी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोनभद्र का दौरा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement