यूपीः पिता ने नहीं छोड़ी शराब की लत तो बेटे ने मारा चाकू

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक बेटे ने अपने 45 वर्षीय पिता को चाकू मार दिया. बेटे ने यह खौफनाक कदम अपने पिता की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उठाया.

Advertisement
आरोपी बेटे ने ही घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया आरोपी बेटे ने ही घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया

परवेज़ सागर / BHASHA

  • मुज़फ्फरनगर,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बेटे ने अपने 45 वर्षीय पिता को चाकू मार दिया. बेटे ने यह खौफनाक कदम अपने पिता की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उठाया.

यह घटना मुजफ्फरनगर के समोली गांव की है. विकास अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता है. उसके पिता को शराब पीने की आदत है. जिससे विकास का पूरा परिवार परेशान रहता है. इसी आदत के चलते विकास ने एक दिन अपने पिता को चेतावनी भी दी थी.

Advertisement

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर रात विकास के पिता अपने दोस्तों के साथ घर पर ही शराब पी रहे थे. तभी विकास वहां पहुंचा और पिता को शराब पीते देख वह आपा खो बैठा. उसने बिना कुछ सोचे समझे तेजधार चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया.

चाकू लगते ही विकास के पिता खून से लथपथ होकर गिर पड़े. इसक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद विकास ने ही घायल पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया. और उसके बाद वह फरार हो गया.

पुलिस को अस्पताल के माध्यम से ही मामले की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की पूरी जानकारी ली. अब पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement