दिल्लीः शोरूम का शटर तोड़कर उड़ाए लाखों के स्मार्टफोन

दिल्ली के करोलबाग इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक मोबाइल शोरूम का शटर तोड़कर लाखों रुपये के स्मार्टफोन चोरी कर लिए. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. एक महिला के चिल्लाने पर चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

दिल्ली के करोलबाग इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक मोबाइल शोरूम का शटर तोड़कर लाखों रुपये के स्मार्टफोन चोरी कर लिए. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. एक महिला के चिल्लाने पर चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

चोरी की यह वारदात करोलबाग के देवनगर इलाके की है. बीती रात एक सेन्ट्रो कार से कुछ नकाबपोश बदमाश एचआर कुंद्रा के मोबाइल शोरूम पर पहुंचे और बेखौफ शटर तोड़कर दुकान से करीब 11 लाख रुपये के स्मार्टफोन चोरी कर लिए. इस दौरान चोरों की आवाज़ सुनकर पडोस में रहने वाली एक महिला को शक हो गया. महिला फोरन चिल्लाने लगी.

Advertisement

महिला की आवाज़ सुनकर चोर वहां से अपनी कार की ओर बढे और मौके से फरार हो गए. पडोसी ने ही शोरूम मालिक एचआर कुन्द्रा को इस बारे में सूचना दी. खबर मिलते ही कुंद्रा पश्चिम विहार से भागते हुए वहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि चोर लगभग 110 पीस महगें स्मार्ट फोन लेकर भाग गए हैं.

स्थानीय कारोबारियों का आरोप है कि नोटबंदी के बाद से इलाके में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग भी ठीक से नहीं होती है. ऐसे में चोरी की वारदात हो रही हैं. फिलहाल, प्रसाद नगर थाना पुलिस औऱ क्राइम ब्रांच टीम ने मौके से चोरों के फींगर प्रिंट ले लिए हैं. अब मामले की तफ्तीश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement