तंगधार हमलाः छह वांछित आतंकी गिरफ्तार

तंगधार सेक्टर में सेना के शिविर पर हमले करने वाले आतंकियों को सुरक्षा बलों ने एक अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी भी शामिल है.

Advertisement
आतंकी और भी किसी वारदात को अंजाम देना चाहते थे आतंकी और भी किसी वारदात को अंजाम देना चाहते थे

परवेज़ सागर / BHASHA

  • श्रीनगर,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

पिछले साल नवंबर में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में सेना के शिविर पर हमले करने वाले आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी समेत छह लोग शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक आतंकी मॉड्यूल का भी पता लगाया है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार के दिन पुलिस को शहर में एक पाकिस्तानी आतंकी के घुसने की सूचना मिली थी. उसकी तलाश में सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था.

Advertisement

इसी ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मोहम्मद सिदीक उर्फ शाहद को गिरफ्तार कर लिया जो पाकिस्तान के सियालकोट का निवासी है. मॉड्यूल के पांच अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी शिनाख्त सुहेल आरिफ, राशिद रसूल भट, जावेद अहमद धोबी, फरहान फयाज और एहसान फयाज के तौर पर हुई है. पूछताछ में पाकिस्तानी आतंकी ने बताया कि वह जैश के फिदायीन दस्ते का हिस्सा है, जिसने पिछले साल 25 नवंबर को तंगधार में सेना के शिविर पर हमला किया था.

मगर उस हमले को सेना ने नाकाम कर दिया था और इसमें तीन आतंकी और एक नागरिक मारा गया था. आतंकी सिदीक ने यह भी बताया कि बारामूला पहुंचने के बाद उसे जैश के अन्य सदस्यों से मिलना था ताकि कश्मीर और घाटी के बाहर और हमले किए जा सकें.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आधार और मजबूत ढांचा बनाने की कवायद में था जिन्हें पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई ने बेकार कर दिया. सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से एक एके 47 राइफल, एके की पांच मैगजीन, एके की 150 गोलियां, छह ग्रेनेंड और एक वायरलेस सेट बरामद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement