यौन शोषण के आरोप में फंसे IIT रुड़की के 7 फैकल्टी मेंबर, SIT को जांच

आईआईटी रुड़की में 3 महिलाओं ने जहां 7 फैकल्टी मेंबर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहीं नैनोटेक्नॉलजी सेंटर की एक दलित स्कॉलर ने भी 3 सीनियर फैकल्टी मेंबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Advertisement
इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT का गंठन किया है इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT का गंठन किया है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

आईआईटी रुड़की के 7 फैकल्टी मेंबर यौन शोषण के आरोप में फंस गए हैं. 3 महिलाओं ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. इससे पहले एक स्कॉलर ने भी 3 सीनियर फैकल्टी पर ऐसे ही आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी. अब इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है.

मी टू कैंपेन का भूत अब आईआईटी रुड़की में भी जा पहुंचा. वहां 3 महिलाओं ने जहां 7 फैकल्टी मेंबर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहीं नैनोटेक्नॉलजी सेंटर की एक दलित स्कॉलर ने भी 3 सीनियर फैकल्टी मेंबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Advertisement

3 फैकल्टी सदस्यों ने पीएचडी गाइड होने के नाते पहले एक दलित स्कॉलर का यौन शोषण किया है और फिर उसे जातिसूचक शब्द भी कहे. इसके बाद एक अमेरिकी महिला ने हरिद्वार पुलिस को ईमेल के माध्यम से 3 फैकल्टी मेंबरर्स पर यौन शोषण के गंभीर इल्जाम लगाए थे.

पुलिस ने इन सभी मामलों में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी आरोप लगाने वाली महिलाओं और छात्रा से इस संबंध में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement