दिल्ली: निर्माण विहार में 14 साल से अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति का घर में मिला शव, अमेरिका में रह रहे बच्चे

डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सामान्य मौत का लग रहा है. हालांकि पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. पता चला है कि दोनों मृतक पिछले 14 साल से अपने घर में अकेले रह रहे थे और उनके बच्चे अमेरिका में रहते हैं. 

Advertisement
घटना दिल्ली के निर्माण विहार की है (सांकेतिक फोटो) घटना दिल्ली के निर्माण विहार की है (सांकेतिक फोटो)

तनसीम हैदर / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • बुजुर्ग दंपति के बच्चे अमेरिका में रह रहे हैं
  • पुलिस सुसाइड के एंगल से भी जांच कर रही है

राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति का शव उनके घर से मिला है. दोनों मृतक पिछले 14 साल से अपने घर में अकेले रह रहे थे. इनकी पहचान इंद्रजीत सिन्हा तलवार (80 वर्ष) और सविता तलवार (75 वर्ष) के रूप में हुई है. बुजुर्ग दंपति के बच्चे अमेरिका में रहते हैं. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह थाना प्रीत विहार में एक पीसीआर कॉल आई. कॉल करने वाले प्रमोद कुमार तलवार ने कहा कि उनके भाई और भाई की पत्नी निर्माण विहार (पहली मंजिल) में रहते हैं और वो दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां कमरे में दोनों बुजुर्गों के शव पड़े थे.

फिलहाल क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सामान्य मौत का लग रहा है. हालांकि पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement