तेलंगाना: पुलिस अधिकारी बनना चाह रही दलित महिला से गैंगरेप, MMS भी बनाया

जी श्रीनिवास और एम अंजैया नाम के युवकों ने अनुसूचित जाति की एक महिला से रेप किया. जबकि एम राकेश ने अपने मोबाइल फोन पर इस हरकत का वीडियो बनाया.

Advertisement
एक महिला से दो युवकों ने किया रेप एक महिला से दो युवकों ने किया रेप

BHASHA / सना जैदी

  • हैदराबाद ,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

तेलंगाना के करीमनगर जिले में पुलिस अधिकारी बनना चाह रही 22 साल की एक महिला से दो युवकों ने कथित रूप से गैंगरेप किया. जबकि तीसरे व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर इस घिनौनी हरकत का वीडियो बनाया.

पुलिस ने बताया कि जी श्रीनिवास और एम अंजैया नाम के युवकों ने अनुसूचित जाति की एक महिला से रेप किया. जबकि एम राकेश ने अपने मोबाइल फोन पर इस हरकत का वीडियो बनाया. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों में एक आरोपी पुलिस में भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए उसी कोचिंग क्लास में शामिल हुआ था जहां पीड़िता पढ़ती थी.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार 10 फरवरी को वीनावंका गांव के बाहरी इलाके में यह वारदात हुई. उस समय तीन आरोपी, शिकायतकर्ता और उसकी एक दोस्त फिल्म देखकर अपने गांव लौट रहे थे. अधिकारी ने बताया, 'तीनों आरोपी युवक दो महिलाओं को एक पहाड़ी पर ले गए. उनमें से एक महिला को खतरे की आशंका हुई और वह भाग गई. दो आरोपियों ने कथित रूप से पीड़िता से रेप किया और तीसरे ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया.'

दो दिन पहले पीड़िता ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद उसके रिश्तेदारों ने तीनों आरोपियों की 24 फरवरी को पिटाई की. उन्हें पास के जिले वारंगल में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेप की शिकायत के बाद करने पर आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement