बिहारः किशोरी को अगवा कर जिंदा जलाया, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

बिहार के समस्तीपुर जिले में दो युवकों ने एक किशोरी को अगवा करके जिंदा जला दिया. वारदात के बाद लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / सुजीत झा

  • समस्तीपुर,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले में दो युवकों ने एक किशोरी को अगवा करके जिंदा जला दिया. वारदात के बाद लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

मामला विद्यापतिनगर प्रखंड के हरपुर बोचहा गांव का है. जहां रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी अंशु को मंगलवार के दिन उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवकों अमित कुमार राय और सुमित राय ने घर में घुसकर दिनदहाड़े अगवा कर लिया. उस वक्त किशोरी घर में अकेली थी. उसके बाद वे उसे पास ही के एक सुनसान मकान में ले गए.

Advertisement

जहां युवकों ने किशोरी के हाथ-पांव बांध दिए. इस दौरान किशोरी तेज आवाज में चिल्लाने लगी. थोड़ी देर बाद लड़की की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो मकान के अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. लड़की को जिंदा जला दिया गया था. वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी.

किशोरी को फौरन गंभीर हालात में इलाज के लिए पटना के पैरामाउंट केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई. मौत से पूर्व किशोरी ने परिजनों से घटना में अमित और सुमित के अलावा 3 अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही थी.

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. आंदोलनरत ग्रामीण अपराध संख्या- 59/17 के अनुसंधानक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को मुअत्तल करने की मांग भी कर रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी और उनके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मृतका के पिता सुनील राय की तहरीर पर आरोपी अमित कुमार राय और उसके भाई सुमित कुमार सहित तीन अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement