महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के एक कार्यकर्ता की आठ लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी फरार हैं.
हत्या की यह वारदात ठाणे जिले की उल्हासनगर बस्ती की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरपीआई कार्यकर्ता दीपक सानसरे का किसी बात लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. उसी के निपटारे के लिए बीती रात साढ़े दस बजे के आसपास सानसरे को कैंप संख्या 2 के पास बुलाया गया था.
जैसे ही दीपक सानसरे बताई गई जगह पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद आठ लोगों के एक समूह ने उस पर कुल्हाड़ी, तलवार और लोहे की छड़ से हमला कर दिया और बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी. कत्ल की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जैसे ही दीपक की हत्या की खबर लोगों को पता चली तो उसकी हत्या के विरोध में आरपीआई कार्यकर्ता उल्हासनगर में सड़कों पर उतर आए और उन्होंने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बामुश्किल हालात को संभाला.
पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद बताया कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था और पिछले सप्ताह भी दोनों में झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आठों हमलावरों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है.
इस संबंध में उल्हासनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की की धारा 302, 120बी, 143, 144, 147, 148, 149, शस्त्र अधिनियम की धारा 4 (25) और बंबई पुलिस अधिनियम की धारा 37 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
परवेज़ सागर / BHASHA