यूपीः सवा लाख का इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से जनपद के सर्वाधिक कुख्यात सल्ली-साहून गिरोह के मुख्य शूटर शेर खां को एक मुठभेड़ के बाद धरदबोचा. आरोपी दिल्ली से लेकर तेलंगाना तक लूटपाट की घटनाओं में शामिल है. पुलिस ने आरोपी के सिर पर सवा लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

Advertisement
पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान कई मामलों के खुलने की उम्मीद है पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान कई मामलों के खुलने की उम्मीद है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा / BHASHA

  • मथुरा/दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से जनपद के सर्वाधिक कुख्यात सल्ली-साहून गिरोह के मुख्य शूटर शेर खां को एक मुठभेड़ के बाद धरदबोचा. आरोपी दिल्ली से लेकर तेलंगाना तक लूटपाट की घटनाओं में शामिल है. पुलिस ने आरोपी के सिर पर सवा लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि बीती रात दिल्ली पुलिस से इनपुट मिला कि मथुरा का नामी बदमाश साहून अपने साथी कुख्यात शेर खां के साथ ग्वालियर से भरतपुर होकर मथुरा के छाता क्षेत्र में स्थित अपने गांव विशंभरा आ रहा है.

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि घेराबंदी के दौरान ही एक अन्य सूत्र से पता चला कि वह मांट की ओर से नहीं भरतपुर की ओर से कामां के रास्ते नन्दगांव होते हुए पहुंच रहा है. उसका इरादा गांव पहुंचकर अपने जानी दुश्मन हाकिम के साथियों को ठिकाने लगाना है.

इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शेरखां को घेर लिया और इस दौरान शेर खां ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. लेकिन मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शार्प शूटर शेर खां को दबोच लिया लेकिन इस बीच साहून खुद अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया.

यह नौवां मौका है जब पुलिस के लाख प्रयास के बाद साहून उसके हाथ नहीं आ सका. शेर खां से पुलिस को एक 9 एमएम ऑटोमेटिक कार्बाइन व 20 कारतूस, 7.65 बोर की एक पिस्टल और बिना नंबर वाली मोटर साइकिल बरामद हुई है.

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि शेर खां के खिलाफ मथुरा में ही लूट, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी देना जैसे 14 संगीन मामले दर्ज हैं. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश व तेलंगाना में भी उसके और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

अकेले शेर खां पर ही दिल्ली में 50 हजार, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में 20-20 हजार का और मथुरा में 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

एसएसपी गुप्ता ने बताया कि यह गिरोह इतना शातिर है कि पिछले 26 दिसंबर को जब आरोपियों को इंदौर जेल से हरियाणा की भोंड़सी में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तो ये लोग अभिरक्षा में तैनात पुलिस वालों को नशीले लड्डू खिलाकर भाग गए थे. उस वक्त शेर खां के साथ साहुन, लियाकत, फौजी और सरवर पहलवान भी फरार हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement