हाईप्रोफाइल सोसायटी की लिफ्ट में रेप की कोशिश, शोर मचाकर बचाई इज्‍जत

गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम की सोसायटी में महिला से लिफ्ट में रेप की कोशिश की गई. शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

राहुल झारिया / तनसीम हैदर

  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम स्‍थित एक सोसायटी में घरों में काम करने वाली महिला से लिफ्ट में रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी सोसायटी में ही बतौर ड्राइवर एक परिवार की गाड़ी चलाने  का काम करता है.

यह घटना सोमवार शाम को हुई. पीड़िता इंदिरापुरम की एटीएस सोसाइटी के घरों में काम करती है. एटीएस सोसायटी में हाईप्रोफाइल लोगों की रिहाइश है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब महिला काम करने के बाद सोयायटी से अपने घर लौट रही थी, उस समय अचानक आरोपी ड्राइवर अवधेश लिफ्ट में घुस गया और रेप करने की कोशिश की.

यही नहीं, आरोपी लिफ्ट को सोसायटी की छत पर ले गया और वहां पर भी घिनौनी हरकत कीं, लेकिन महिला हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह से नीचे की तरफ भागी और शोर मचा दिया.

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी आरोपों से इंकार कर बचने की कोशिश कर रहा है.

गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि मामले में अवधेश नाम के आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और रेप के प्रयास की धाराओं का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement

सोसाइटी की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सुरक्षाकर्मी उस समय क्या कर रहे थे, इस पर भी पुलिस जांच की बात कह रही है. एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी में इस तरह की संगीन वारदात के बाद सोसाइटी के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement