राजस्थानः नगरपालिका उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, कांग्रेस नेता भी घायल

राजस्थान के सीकर जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के एक नेता पर लाठी और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बाल-बाल बच गए. लेकिन दोनों को गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • सीकर,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

राजस्थान के सीकर जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के एक नेता पर लाठी और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बाल-बाल बच गए. लेकिन दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह वारदात सीकर के नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां सोमवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीकर नगर पालिका के उपाध्यक्ष राजेन्द्र महारानियां और कांग्रेस नेता रोहिताश नटवाड़िया पर लाठी और सरिये से हमला कर दिया.

Advertisement

इस हमले में दोनों नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को सीकर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

पुलिस को दिए गए बयान में कांग्रेस नेता रोहिताश नटवाड़िया ने बताया कि वह नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजेन्द्र महारानियां को कांग्रेस ऑफिस से घर छोड़ने के लिए जा रहे थे. तभी जेपी पैलेस के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक कर लाठी और सरियों से उन पर हमला कर दिया.

इस हमले में ने दोनों घायल हो गए. कांग्रेस नेता के मुताबिक बदमाशों ने उनकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक हमलावरों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement