राजस्थानः आपसी रंजिश के चलते किया चचेरे भाई का कत्ल

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक शख्स ने आपसी रंजिश के चलते अपने चचेरे भाई को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले आरोपी ने पीड़ित की लाठी से जमकर पिटाई की. जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • डूंगरपुर,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक शख्स ने आपसी रंजिश के चलते अपने चचेरे भाई को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले आरोपी ने पीड़ित की लाठी से जमकर पिटाई की. जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

हत्या की यह वारदात डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र की है. थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि खोती गांव में रहने वाले रमेश भगोरा (40) की अपने चचेरे भाई भाणजी भगोरा (50) से पुरानी रंजिश थी. दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा था.

Advertisement

इस रंजिश ने उस वक्त खूनी रूप ले लिया जब रमेश ने अपने चचरे भाई भाणजी भगोरा पर लाठी से हमला कर दिया. उसने भाणजी की जमकर पिटाई की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल भाणजी को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि मृतक भाणजी की पत्नि शांता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी. जिसके आधार पर आरोपी रमेश भगोरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement