सैटेलाइट फोन तलाश रही थी पुलिस, सेना के जवानों ने चला दी गोली

Police Army Firing पुलिस टीम थानेदार के नेतृत्व में मौके पर जा पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तभी अचानक फायरिंग होने लगी. पुलिस टीम सकते में आ गई. इस दौरान पुलिस की गाड़ी का एक टायर बस्ट हो गया.

Advertisement
इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है (सांकेतिक चित्र) इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • बीकानेर,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

राजस्थान के बीकानेर जिले में देर रात एक सर्च ऑपरेशन पुलिस को महंगा पड़ गया. जब पुलिस महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के पास खेत में एक सैटेलाइट फोन की खोज करने पहुंची, तभी सेना के जवानों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस का एक वाहन चालक घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

Advertisement

घटना बीते शनिवार की है. जब पुलिस को रामबाग गांव के एक खेत में सैटेलाइट फोन ऑन होने की सूचना मिली. ये जगह महाजन फायरिंग रेंज से करीब 10 किमी दूर है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सरकारी वाहन से लोकेशन की तरफ रवाना हो गई. रात के करीब सवा 12 बजे थे. पुलिस टीम थानेदार के नेतृत्व में मौके पर जा पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

तभी अचानक फायरिंग होने लगी. पुलिस टीम सकते में आ गई. इस दौरान पुलिस की गाड़ी का टायर बस्ट हो गया. रेडिएटर भी टूट गया और कई गोलियां गाड़ी के बोनट में जा घुसी. इस फायरिंग में पुलिस गाड़ी का चालक घायल हो गया. बाद में पता चला कि वहां सेना के जवान भी घात लगाए हुए बैठे थे. थानेदार ने सारी जानकारी अपने आला अफसरों को दी.

Advertisement

पुलिस अफसरों ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद सेना के जवानों ने गलतफहमी में गोलियां चलाने की बात कहकर इस घटना पर अफसोस जताया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से गोलियों के 20 खोखे बरामद किए हैं. हालांकि दोनों तरफ के अधिकारियों के बीच बातचीत हो जाने के बाद इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि फायरिंग रेंज के आसपास सैटेलाइट फोन ऑन होने की सूचना इंटेलीजेंस के माध्यम से सेना को भी मिली थी.

इसीलिए सेना के जवान वहां पहले से छुपकर बैठे थे. जैसे ही पुलिस की जीप की आवाज सेना के जवानों ने सुनी, उन्होंने उसी दिशा में फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने 20 राउंड गोलियां चलाई. लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सेना को वहां से कुछ नहीं मिला. अब पुलिस इसे एक दुर्घटना करार दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement