चेकिंग के दौरान बाइक की आरसी मांगी तो पुलिसवाले को मार दी गोली

कांस्टेबल दविंदर ने दौड़कर बाइक सवार को पकड़ लिया. भीड़ ने भी कांस्टेबल की मदद की. जब दविंदर बाइक चालक को अपने साथ पुलिस चौकी ले जाने लगा तो आरोपी ने अचानक बंदूक निकाली और कांस्टेबल को गोली मार दी.

Advertisement
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर

  • लुधियाना,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

पंजाब के लुधियाना शहर में वाहनों की चैकिंग के दौरान एक शख्स से बाइक की आरसी मांगना एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया. जैसे ही पुलिसकर्मी ने बाइक चालक से आरसी मांगी तो वह भागने लगा. तभी पुलिस वाले ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया तो बाइक चालक ने कांस्टेबल को गोली मार दी और वहां से भाग निकला.

Advertisement

घटना लुधियाना की डीएमसी पुलिस चौकी के पास की है. उसी चौकी में तैनात कांस्टेबल दविंदर सिंह इलाके में सोमवार की सुबह एक अस्पताल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक बाइक सवार शख्स वहां पहुंचा. दविंदर ने उससे बाइक की आरसी और अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा.

मगर बाइक चालक ने कांस्टेबल दविंदर को धक्का दे दिया और बाइक लेकर भागने लगा. कांस्टेबल दविंदर ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. भीड़ ने भी कांस्टेबल की मदद की. जब दविंदर बाइक चालक को अपने साथ पुलिस चौकी ले जाने लगा तो आरोपी ने अचानक बंदूक निकाली और कांस्टेबल को गोली मार दी.

गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आरोपी बाइक सवार वहां से फरार हो गया. आरोपी की गोली कांस्टेबल की जांघ में लगी. उसे फौरन डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जांच के दौरान पता चला कि यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. साथ ही दविंदर ने बाइक सवार को रोकते वक्त उसकी तस्वीर भी खींच ली थी, लिहाजा उसे तलाश करने में पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

पुलिस को पता चला कि कांस्टेबल को गोली वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि ऋषि नगर एक्सटेंशन में रहने वाला कुख्यात बदमाश गुरप्रीत उर्फ रोहित उर्फ कुब्बा है. जिसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement