विदेश में बसने के लिए युवती ने की सगे भाई से शादी, मुकदमा दर्ज

Fake marriage पंजाब की एक लड़की को आस्ट्रेलिया जाकर बसना था. लेकिन वीजा और रहने की समस्या थी. लिहाजा बड़े ही शातिराना अंदाज में उस लड़की ने अपने सगे भाई से शादी कर ली.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर

  • बठिंडा,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

पंजाब के बठिंडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां विदेश जाने की चाहत में एक लड़की ने अपने सगे भाई के साथ शादी कर ली. इसके बाद उसने अपना फर्जी पासपोर्ट बनाया और आस्ट्रेलिया चली गई. जब मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला ने उसके पासपोर्ट के दुरुपयोग की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने जांच में पाया कि इस पूरी साजिश में लड़का-लड़की के घरवाले भी शामिल थे.

Advertisement

घटना बठिंडा के गांव बालियांवाली की है. जहां रहने वाली एक लड़की को आस्ट्रेलिया जाकर बसना था. लेकिन वीजा और रहने की समस्या थी. लिहाजा बड़े ही शातिराना अंदाज में उस लड़की ने अपने सगे भाई से शादी कर ली. इसके लिए लड़की की नानी ने एक झूठा हलफनामा भी दिया. फिर लड़की ने अपनी मौसी के पासपोर्ट पर अपनी फोटो लगाई और आस्ट्रेलिया चली गई.

शिकायतकर्ता महिला रणवीर कौर ने कहा कि उसकी मासी जसविंदर कौर, मौसा बूटा सिंह, मासी की बेटी अमनदीप कौर और अन्य परिवारवालों ने मिलकर उसके पासपोर्ट का दुरुपयोग किया है. उन लोगों ने उसके पासपोर्ट पर अमनदीप कौर की फोटो लगाकर उसे आस्ट्रेलिया भेज दिया.

इस काम के लिए अमनदीप कौर ने अपने सगे भाई मनदीप सिंह के साथ फर्जी शादी भी की. महिला ने आरोप लगाया कि उसकी मां दलीप कौर ने इस काम के लिए गलत हलफनामा भी दिया. उन लोगों उसे धोखे में उसे अपने बैंक खाते में हिस्सेदार बनाया और बैंक रिकॉर्ड में भी अपनी बेटी अमनदीप कौर की फोटो लगाई. पासपोर्ट पर भी ऐसा ही किया.

Advertisement

बाद में फर्जी दस्तावेजों के सहारे अमनदीप कौर अपने भाई के साथ आस्ट्रेलिया चली गई. वो वहीं पर जॉब करता है. पुलिस के मुताबिक यह धोखाधड़ी का संगीन मामला है. जिसमें एक पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement