पुणेः 3 बांग्लादेशी संदिग्ध गिरफ्तार, अलकायदा की मदद का शक

महाराष्ट्र के पुणे में एटीएस ने तीन बांग्लादेशी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर आतंकी संगठन अलकायदा के लोगों को देश में छिपने में मदद करने का आरोप है. इन तीनों के तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े बताए जा रहे हैं.

Advertisement
एटीएस की टीम तीनों संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है एटीएस की टीम तीनों संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एटीएस ने तीन बांग्लादेशी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर आतंकी संगठन अलकायदा के लोगों को देश में छिपने में मदद करने का आरोप है. इन तीनों के तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े बताए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने इन तीनों को पुणे के वानवडी और आकुर्डी इलाके से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अंसारुल्लाह बांग्ला टीम संगठन अलकायदा के लिए काम करता है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीन में से 2 संदिग्ध बांग्लादेश के खुलना और पुष्ककाली ज़िले के हैं, जबकि तीसरा संदिग्ध शरियतपुर ज़िले के बिराजकुंडी गांव का निवासी है.

Advertisement

बीती 16 मार्च को ATS को गुप्त जानकारी मिली कि वानवड़ी और आकुर्डी में कुछ बांग्लादेशी गैरकानूनी तरीके से रह रहे हैं. यह तीनों बांग्लादेश के आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के सदस्य हैं और पुणे में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं.

सूचना मिलते ही पुणे ATS की टीम फौरन हरकत में आ गई. और इन लोगों की खोजबीन शुरू कर दी. पहले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. और उससे पूछताछ करने के बाद बाकी दोनों संदिग्ध भी गिरफ्तार कर लिए गए. जांच में तीनों के बांग्लादेशी के होने की बात सच निकली.

ये तीनों पिछले पांच साल से भारत में रह रहे हैं, जबकि इनके पास भारत में आने के कोई अधिकृत कागजात भी नहीं हैं. अब एटीएस की टीम ने इनसे कड़ी पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनका आतंकी संगठन पुणे या भारत में कहां कहां दहशत फैलाने वाला है. तीनों संदिग्ध 29 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement