बेटी से वैश्यावृत्ति कराना चाहती थी मां, लड़की पहुंची थाने, मां गिरफ्तार

पीड़ित नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी मां मुंबई में वैश्यावृत्ति का धंधा करती थी. लॉकडाउन के कारण जब वो अपने घर धौलपुर पहुंची तो बेटी से कहने लगी कि अब वो देह धंधा के लिए तैयार हो गई है. नाबालिग के मुताबिक उसकी मां उसे मुंबई ले जाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां

aajtak.in

  • धौलपुर,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

  • बेटी से वैश्यावृत्ति कराना चाहती थी मां
  • बेटी की शिकायत पर मां हुई गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर में एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां पर जबरन वैश्यावृत्ति कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. नाबालिग ने जिले के एसपी से मदद की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया.

पीड़ित नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी मां मुंबई में वैश्यावृत्ति का धंधा करती थी. लॉकडाउन के कारण जब वो अपने घर धौलपुर पहुंची तो बेटी से कहने लगी कि अब वो देह धंधा के लिए तैयार हो गई है. नाबालिग के मुताबिक उसकी मां उसे मुंबई ले जाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगी.

Advertisement

यह मामला धौलपुर के राजाखेड़ा थाना इलाके का है. 16 वर्षीय पीड़ित नाबालिग अपने नाना-नानी के साथ वहीं रहती है. पीड़ित ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मां मुंबई से राजाखेड़ा आ गई और घर पर रहने लगी. इसी दौरान उसकी मां ने उससे कहा कि वह अब वैश्यावृत्ति के धंधे के लिए तैयार हो चुकी है अब उसे साथ में मुंबई चलना होगा.

नाबालिग इस बात से बेहद डर गई और मदद के लिए सीधे एसपी दफ्तर पहुंच गई. खुद को बचाने के लिए उस नाबालिग ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें: बहराइच से एसडीपीआई के 3 सदस्य गिरफ्तार, ये हैं आरोप

16 वर्षीय पीड़ित नाबालिग बेटी ने एसपी को बताया कि वो वह बेड़िया जाति की है और बचपन से ही अपने नाना-नानी के घर पर रह रही है. अब उसकी मां उससे मुंबई में वैश्यावृत्ति का धंधा कराना चाहती है. उसने नाना-नानी के साथ रहकर पढ़ाई करने और कुछ बनने की इच्छा जताई. नाबालिग की बात सुनकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत का दिल पसीज गया और उन्होंने तत्काल राजाखेड़ा थाना एसएचओ रामकेश मीणा को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: एक करोड़ के हीरे के साथ ठक-ठक गैंग के बदमाश गिरफ्तार, किए कई अहम खुलासे

राजाखेड़ा थाना एसएचओ रामकेश मीणा ने नाबालिग की मां को गिरफ्तार कर कोरोना की जांच करवाई और उसे कोर्ट में पेश किया. नाबालिग की मां को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement