दिल्ली: एक करोड़ के हीरे के साथ ठक-ठक गैंग के बदमाश गिरफ्तार, किए कई अहम खुलासे

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों शातिर बदमाशों ने बेटी की शादी के लिए एक करोड़ से ज्यादा के हीरे ले जा रहे व्यापारी से झपट लिए थे.

Advertisement
ठक-ठक गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार ठक-ठक गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

  • दक्षिण दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को किया अरेस्ट
  • इनके पास से एक करोड़ से ज्यादा के हीरे हुए बरामद

दक्षिण दिल्ली पुलिस ने ठक-ठक गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ से ज्यादा के लूटे गए हीरे को भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर बदमाशों ने बेटी की शादी के लिए एक करोड़ से ज्यादा के हीरे ले जा रहे व्यापारी से झपट लिए थे. वारदात दिल्ली के रानी झांसी रोड की थी.

Advertisement

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक व्यापारी जब रानी झांसी रोड से जा रहा था, तभी उन्हें लगा कि कार से धुआं उठ रहा है. जैसे ही वो कार को रोक कर देखने के लिए उतरे वैसे ही बाइक से दो लोग आए और बैग लेकर फरार हो गए.

चाचा ने बेची स्कॉर्पियो कार, भतीजे ने डुप्लीकेट चाबी से चुरा ली, बोला- ससुर ने दी

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की. बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के कई सीसीटीवी की जांच की तो उन्हें पता लगा कि रानी झांसी रोड पर हुई वारदात में शामिल दोनों बदमाश मदनगीर इलाके में मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यूपी: 25 हजार के इनामी बदमाश दाऊद को पुलिस ने एनकाउंटर कर दबोचा

Advertisement

पकड़ में आए बदमाशों के पास से पुलिस ने सारे हीरे के जेवर और बाकी समान भी बरामद कर लिए हैं. अरेस्ट बदमाशों की पहचान संदीप और संतोष के रूप में की गई है.

कैसे बनाते थे कार सवार को निशाना

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि बाइक से चलते हुए कार सवार उन लोगों को निशाना बनाते थे जिनके पास बैग होते हैं. फिर दोनों चुपचाप किसी रेड लाइट पर कार के बोनट या इंजन के पास आयल डाल देते. जब कार चलती तो आयल की वजह से थोड़ा धुंआ निकलता. धुआं देखकर जैसे ही कार चालक गाड़ी को रोक कर उतरता ये बैग लेकर भाग जाते हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आया आरोपी संदीप हौज खास इलाके से एक कार से इसी तरह से 70 लाख कैश ले उड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement