गुजरातः सरकारी अस्पताल से फरार हो गए दो कैदी

गुजरात के वडोदरा में सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए दो सजायाफ्ता कैदी अस्पताल की खिड़की तोड़कर भाग निकले. भागने वाले दोनों कैदी संगीन आरोपों में बंद थे. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही हैं.

Advertisement
पुलिस दोनों कैदियों की तलाश कर रही है पुलिस दोनों कैदियों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • वडोदरा,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

गुजरात के वडोदरा में सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए दो सजायाफ्ता कैदी अस्पताल की खिड़की तोड़कर भाग निकले. भागने वाले दोनों कैदी संगीन आरोपों में बंद थे. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही हैं.

वडोदरा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वडोदरा के केन्द्रीय कारागार में राजू निनामा और सुबुर डामोर नामक बंद हैं. जिन्हें इलाज के लिए सर सयाजीराव जनरल अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया था.

Advertisement

मंगलवार की सुबह अस्पताल के स्टाफ और पहरेदारों ने पाया कि दोनों कैदी अस्पताल की खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग गये हैं. स्टाफ के मुताबिक रात के दो बजे से सुबह के साढ़े पांच बजे के बीच यह घटना हुई है.

पुलिस ने बताया कि दोनों कैदी गुजरात में दाहोद जिले के गरबड़ा शहर के रहने वाले थे. उनमें से निनामा नामक कैदी बलात्कार का दोषी था, जबकि डामोर हत्या के प्रयास का दोषी था. पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज लिया है.

कैदियों की तलाश की जा रही है. उनकी तलाश के लिए कई जगहों पर पुलिस ने दबिश भी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement