गुजरात के वडोदरा में सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए दो सजायाफ्ता कैदी अस्पताल की खिड़की तोड़कर भाग निकले. भागने वाले दोनों कैदी संगीन आरोपों में बंद थे. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही हैं.
वडोदरा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वडोदरा के केन्द्रीय कारागार में राजू निनामा और सुबुर डामोर नामक बंद हैं. जिन्हें इलाज के लिए सर सयाजीराव जनरल अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया था.
मंगलवार की सुबह अस्पताल के स्टाफ और पहरेदारों ने पाया कि दोनों कैदी अस्पताल की खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग गये हैं. स्टाफ के मुताबिक रात के दो बजे से सुबह के साढ़े पांच बजे के बीच यह घटना हुई है.
पुलिस ने बताया कि दोनों कैदी गुजरात में दाहोद जिले के गरबड़ा शहर के रहने वाले थे. उनमें से निनामा नामक कैदी बलात्कार का दोषी था, जबकि डामोर हत्या के प्रयास का दोषी था. पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज लिया है.
कैदियों की तलाश की जा रही है. उनकी तलाश के लिए कई जगहों पर पुलिस ने दबिश भी दी है.
परवेज़ सागर / BHASHA