यूपीः मुठभेड़ में सिपाही घायल, तीन बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • आजमगढ़,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच सिधारी थानाक्षेत्र के समेदा गांव के पास उस समय मुठभेड़ हो गयी, जब तीन शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से लूटी हुई कार से जा रहे थे.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सिधारी पुलिस और स्वॉट टीम ने घेराबंदी की और मगर बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.

इस दौरान गोलीबारी में सिपाही बृजेश यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग में एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

साहनी ने बताया कि मुठभेड के दौरान पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार और लूटी गई एक कार बरामद हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement