उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच सिधारी थानाक्षेत्र के समेदा गांव के पास उस समय मुठभेड़ हो गयी, जब तीन शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से लूटी हुई कार से जा रहे थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सिधारी पुलिस और स्वॉट टीम ने घेराबंदी की और मगर बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
इस दौरान गोलीबारी में सिपाही बृजेश यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग में एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
साहनी ने बताया कि मुठभेड के दौरान पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार और लूटी गई एक कार बरामद हुई है.
परवेज़ सागर / BHASHA