PMC बैंक के खिलाफ अवमानना अर्जी पर आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला उस जनहित याचिका पर सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि पीएमसी बैंक के खाताधारक सीनियर सिटीजंस को तुरंत 5 लाख रुपये निकालने की सुविधा मिलनी चाहिए.

Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

  • HC ने खाता से पैसा निकासी को लेकर पीएमसी बैंक को दिया था आदेश
  • RBI ने बिना ठोस आधार के PMC बैंक से पैसा निकालने पर लगाई रोक

पीएमसी बैंक के खिलाफ लगाई गई अवमानना अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करने जा रहा है. इस अर्जी में कहा गया है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पीएमसी बैंक के खाताधारकों द्वारा पैसे न निकाल पाने की दिक्कत को लेकर लिखे गए पत्रों पर कोई राहत देने की बजाय उसको खारिज कर दिया गया.

Advertisement

28 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएमसी बैंक को आदेश दिया था कि वह खाताधारकों की आर्थिक परेशानियों के मद्देनजर 5 लाख रुपये तक निकालने की इजाजत दे. दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला उस जनहित याचिका पर सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि पीएमसी बैंक के खाताधारक सीनियर सिटीजंस को तुरंत 5 लाख रुपये निकालने की सुविधा मिलनी चाहिए.

याचिका में कहा गया था कि कोरोना काल मे सीनियर सिटीजन के लिए उनकी सेविंग्स ही उनका आर्थिक सहारा है. पैसे की तंगी के चलते सीनियर सिटीजन को रोज अपनी जिंदगी जद्दोजहद के साथ जीनी पड़ रही है. पीएमसी बैंक से पैसे न निकाल पाने के कारण मेडिकल सुविधाओं के लिए भी सीनियर सिटीजन परेशान घूम रहे हैं.

शुक्रवार को होने वाली सुनवाई के लिए जिस अर्जी को लगाया गया है, उसने कहा गया है कि बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35A के तहत आरबीआई ने पीएमसी बैंक से बिना किसी ठोस आधार के पैसे निकालने पर दिसंबर 2020 तक के लिए रोक लगा दी. इसके चलते खाताधारकों की आर्थिक परेशानियां और बढ़ गई हैं.

Advertisement

पूरे देश में पीएमसी बैंक के 9 लाख खाताधारक हैं, जिनमें से साढ़े तीन लाख सीनियर सिटीजन हैं. कई सीनियर सिटीजन की समय पर पैसा न मिलने के चलते मौत तक हो चुकी है. इससे पहले आरबीआई ने एक सर्कुलर निकालकर पीएमसी बैंक पर नियामक प्रतिबंध 23 मार्च 2020 से 22 जून 2020 तक तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया था.पीएमसी बैंक में लोगों के 11000 करोड़ रुपये जमा हैं.

इसे भी पढ़ें---येस बैंक लोन घोटाला: राणा कपूर और वधावन बंधु की 2400 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

यह सहकारी बैंक है और इसमें ज्यादातर उन लोगों के खाते हैं, जो बेहद गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. ऑटो चालक से लेकर टैक्सी ड्राइवर, छोटे कारोबारी और पेंशनर्स के खाते इस बैंक में हैं. ऐसे में आरबीआई के प्रतिबंध के बाद सबसे ज्यादा नुकसान खाताधारकों का हुआ है.

खाताधारकों में भी सीनियर सिटीजन के लिए यह दोहरी मार वाला रहा है, क्योंकि ज्यादातर सीनियर सिटीजन के पास आय का कोई और जरिया नहीं है. दिल्ली हाईकोर्ट में पीएमसी बैंक के खिलाफ ये अर्जी सामाजिक कार्यकर्ता बिजौन मिश्र की तरफ से वकील शशांक देव सुधी ने लगाई है.

इसे भी पढ़ें---PMC बैंक पर प्रतिबंध 6 माह के लिए बढ़ा, कैश निकालने की लिमिट में इजाफा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement