बदमाशों ने जिसे मारी चार गोलियां, पुलिस ने उसे ही पहनी दी हथकड़ी-बेड़ियां

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां बदमाशों ने विवाद के बाद एक शख्स को चार गोली मार दी. पुलिस ने उसी अधमरे पीड़ित को इलाज के दौरान हथकड़ी और बेड़ियां पहना दी. पटना पुलिस की इस हरकत से पुलिस के आला अफसर शर्मिन्दा हो रहे हैं.

Advertisement
इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं

परवेज़ सागर / सुजीत झा

  • पटना,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां बदमाशों ने विवाद के बाद एक शख्स को चार गोली मार दी. पुलिस ने उसी अधमरे पीड़ित को इलाज के दौरान हथकड़ी और बेड़ियां पहना दी. पटना पुलिस की इस हरकत से पुलिस के आला अफसर शर्मिन्दा हो रहे हैं.

पटना में मंगलवार को सुनील नाम के एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात बदमाशों ने चार गोली मार दी थी. गोली सुनील के सीने में लगी थी. इससे पहले पटना सिटी के चौक शिकारपुर पर गांजा बेचने वाले से सुनील का विवाद हुआ था. उसी के बाद अपराधियों ने उसे गोली मारी. इस घटना के बाद पुलिस की अमानवीय हरकत सामने आई.

Advertisement

दरअसल, पटना पुलिस सुनील को गोली मारने वाले अपराधियों को तो नहीं पकड़ पाई लेकिन अधमरी हालत में पड़े घायल सुनील को इलाज के दौरान हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेडियां ज़रूर पहना दी ताकि वह भाग न पाये. हैरानी की बात है, जिस इंसान को एक नहीं दो नहीं बल्कि चार गोली लगी हों, जो मौत के सामने खड़ा हो पुलिस ने उसके बारे में ऐसा सोच कैसे लिया.

पुलिस का मानना है कि सुनील का आपराधिक इतिहास रहा है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे कैदी से इस तरह का व्यवहार किया जाए. पटना के एसएसपी मनुमहाराज को जब पुलिसकर्मियों की इस करतूत का पता चला तो उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच के आदेश दे दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement