झारखंड पुलिस के दो कॉन्स्टेबलों ने प्रेम प्रसंग में जान देने की कोशिश की. इस कोशिश में पुरुष कॉन्स्टेबल की जान तो बच गई, लेकिन महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. जीआरपी के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिवारिक विवाद की वजह से दोनों ने पटना में रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला कॉन्स्टेबल रेलवे ट्रैक पर मृत पाई गई, जबकि पुरुष कॉन्स्टेबल बुरी तरह से घायल था. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
जीआरपी के मुताबिक, दोनों की पहचान हो गई है. उनके पास से मिले आई कार्ड के मुताबिक दोनों झारखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल थे और देवघर के साइबर सेल में एक साथ काम करते थे. दोनों ने एक ही दिन झारखंड पुलिस के कॉन्स्टेबल पद पर जॉइन किया था. पुरुष कॉन्स्टेबल का नाम सरोज कुमार झा है, जबकि महिला कॉन्स्टेबल का नाम नंदनी कुमारी है.
पुलिस के मुताबिक, पिछले दो दिनों से दोनों अपनी ड्यूटी से लापता थे. गुरुवार को ये दोनों पटना में सचिवालय हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मिले. बताया जा रहा है कि ये दोनों शादी के इरादे से देवघर से पटना आए थे और पटना के एक होटल में एक दिन रुकने के बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की.
घायल कॉन्स्टेबल ने अपने बयान में कहा कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते थे. ये घरवालों को पसंद नहीं था. इसी दबाव की वजह से वे देवघर से पटना शादी करने के इरादे से आए थे, लेकिन दोनों आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. डीएसपी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अभी स्थिति के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं कहा सकता है.
सुजीत झा